हरमू में चल रहे मनरेगा कार्य का किया निरीक्षण,श्रमिकों को दिए मास्क



एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

 तिलोडा  ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम हरमू में महात्मा गांधी मनरेगा के तहत चल रहे नाडी खुदाई कार्य एवं चारागाह विकास निर्माण कार्य का ग्राम विकास अधिकारी ‌जयराम विश्नोई एवं सरपंच प्रतिनिधि थाना राम सांखला  ने निरीक्षण कर श्रमिकों को भामाशाह बाबू लाल चौधरी की सहायता से मास्क वितरण किए । तिलोडा ग्राम पंचायत के अधीन  श्री आईमाता मन्दिर के पास  चल रहे नाडी खुदाई स्थल का निरीक्षण कर श्रमिकों कोविड-19 से बचाव को लेकर जागरूक किया। श्रमिकों को सामाजिक दूरी बनाए रखने,साबुन से बार-बार हाथ धोने की हिदायत दी। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी जयराम विश्नोई , सरपंच प्रतिनिधि थाना राम सांखला , वार्ड पंच बाबू लाल चौधरी उपस्थित रहे ।    
और नया पुराने