कल से खुलेगी आहोर की सब्जी मंडी


एक आईना भारत 
आहोर 
सरकार द्वारा  फल व सब्जी पर 2 प्रतिशत फीस लगाए जाने पर दिनांक 12 मई से 17 मई तक मंडी बंद करने के लिए ज्ञापन देकर अनिश्चित समय के लिए मंडी का संचालन बंद था अब सरकार के आश्वासन पर सब्जी मंडी को नियमित खोलने का निर्णय लिया गया ।जालोर व आहोर  समेत सभी जगह आज से सब्जी मंडियों में सब्जी का क्रय विक्रय यथावत रहेगा ।
अध्यक्ष भवंरलाल माली ने बताया की सभी व्यापारियों को सूचित किया जा रहा है कि दिनांक 16.5.2020 को जालोर व आहोर की सब्जी मंडी खुलेगी।..सरकार द्वारा 2℅कृषक कल्याण फीस पर आश्वासन देने के बाद राजस्थान की सभी मंडियां आज से चालू रहेगी।
और नया पुराने