संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना-कस्बे में वार्ड संख्या 34 में आज कर्मवीर- योद्धाओं का सम्मान समारोह रखा गया !इन सभी कोरोना महामारी के कर्मवीर योद्धा अशोक कुमार, मुकेश कुमार सैन, कुसुमदेवी सैन,दिपा, व केसरीदेवी, इन सभी का आज सभी को तिलक लगाकर श्रीफल देकर व मालायार्पण कर साफा पहनाकर सभी कर्मवीरो को मुहँ मिठा कराकर सम्मानित किया गया !इस तपती धूप में अपने कर्तव्य-निर्वहन के साथ ही मानवता दिखाते हुए अपने राज धर्म को व्यवस्थित तरीके से अंजाम देते हुए अपना जज्बा दिखाया! जिसका ग्राम-वासियों ने सम्मान देकर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की !भाजपा युवा मोर्चां मंडल सिवाना के नकुलसिंह सोलंकी ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता व इनकी सम्पूर्ण मित्र मंडली द्वारा कर्मवीर योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने हेतु ने धन्यवाद ज्ञापित किया !अपनी जान की परवाह किये बगैर दूसरों की जिन्दगी सुरक्षित रखने की इस मुहिम का हिस्सा ये कर्मचारी बने हैं ,मगर प्रत्येक नागरिक प्रशासन के सहयेगी बनें,तभी हम इस महामारी से मुक्ति पा सकते हैं ! तपती धूप में अपने कर्तव्य-निर्वहन के साथ ही मानवता दिखाते हुए अपने राज धर्म को व्यवस्थित तरीके से अंजाम देते हुए अपना जज्बा दिखाया! जिसका ग्राम-वासियों ने सम्मान देकर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर लॉक डाउन का पालन करने के साथ ही पूर्व वार्ड पचं आमसिह सोलंकी,भाजपा युवा मोर्चा मंडल सिवाना नकुलसिंह सोलंकी,उतमसिंह सोलंकी,मिठालाल सुथार, गोतमचंद सुथार,मनोहरसिंह,लोकेन्द्रसींह,दिलिप कुमार,सुथार, जवानाराम सुथार,सहित कई वार्रडवासीं मैजुद थे
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
