नादाना में भाजपाईयों ने स्कूल में योग कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस

*नादाना में भाजपाईयों ने स्कूल में योग कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस* 

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली:अंतर्राष्टीय योग दिवस पर रानी पंचायत समिति के गांव नादाना भाटान में भाजपाईयों ने स्कूल में योग कर योग दिवस मनाया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता नारायण सिंह राव ने स्कूल में योग दिवस पर योगाभ्यास किया। इस मौके पर नारायण सिंह राव ने गांव के कार्यकर्ताओं को योग दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने कहा कि योग भारत की बहुत प्राचीन परंपरा में से एक है जिसे हम अष्टांग योग के रुप में भी जानते हैं।योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। राजपुरोहित ने अपील की योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, कुछ समय अपने लिए निकालें। कार्यक्रम में नारायण सिंह, प्रकाश मालवीय, मांगूदास, जितेन्द्र मालवीय, आशुराम, भरतसिंह, विकास सिंह, रमेश मालवीय उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook