उम्मेदपुर के छात्रो ने योग दिवस पर किया योग
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर उम्मेदपुर कस्बे में स्थित श्री पार्श्वनाथ उम्मेद उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदपुर के छात्रों ने रविवार को योग दिवस पर अपने अपने घर पर योग के विभिन्न आसन किये और अपने परिवार को भी करवाए गए. छात्र गजेन्द्र बालोत ने बताया की विधालय प्रधानाचार्य छोगाराम सुथार व कपुराराम,संदीपसिह उदावत ने घर पर योग करने की प्रेरणा प्रदान की ।छात्र अजयपाल बालोत ने बताया की कोरोना महामारी की वजह से इस बार घर पर योग और परिवार के साथ योग किया योग दिवस मनाया और कोरोना वायरस को हराया योग आपकी स्वस्थ जिंदगी का 'पासपोर्ट' है. कोरोना संकटकाल में योग की अहमियत और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है और बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है ।
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर उम्मेदपुर कस्बे में स्थित श्री पार्श्वनाथ उम्मेद उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदपुर के छात्रों ने रविवार को योग दिवस पर अपने अपने घर पर योग के विभिन्न आसन किये और अपने परिवार को भी करवाए गए. छात्र गजेन्द्र बालोत ने बताया की विधालय प्रधानाचार्य छोगाराम सुथार व कपुराराम,संदीपसिह उदावत ने घर पर योग करने की प्रेरणा प्रदान की ।छात्र अजयपाल बालोत ने बताया की कोरोना महामारी की वजह से इस बार घर पर योग और परिवार के साथ योग किया योग दिवस मनाया और कोरोना वायरस को हराया योग आपकी स्वस्थ जिंदगी का 'पासपोर्ट' है. कोरोना संकटकाल में योग की अहमियत और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है और बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है ।
Tags
ummedpur
