मालपुरा व डोडियाली के आंगनवाडी केन्द्र पर किया पोषाहार वितरित
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर ग्रामपंचायत के मालपुरा गांव में आंगनवाडी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं व बच्चोंओं को पोषाहार में दाल व गेहूँ वितरित किए ।आंगनवाडी कार्यकर्ता शान्ति देवी ने बताया की मालपुरा आंगनवाडी केन्द्र पर पंजियन गर्भवती और धात्री महिलाओं सहित 7माह से 6वर्ष तक के बच्चो को गेहूं व दाल का वितरण किया ।इस मौके पर समाजसेवी लालाराम सेन वआशा सीतादेवी,बीएलओ मदनसुथार,वार्डपंच कमलादेवी सहित ग्रामीण मौजुद थे ।इसिप्रकार उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती डोडियाली ग्रामपंचायत के पंचायत सहायक लाखाराम देवासी ने बताया की आंगनवाडी केन्द्र डोडियाली पर पंजियन गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं व बच्चोंओं को पोषाहार में दाल व गेहूँ वितरित किए इस मौके पर उपसंरपच मनोहरसिह डोडियाली,पीईईओ तगाराम घांची,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरला देवी , साहिका किकीदेवी, बीएलओ ताराराम, पंचायत सहायक राणुसिह आलावा मौजूद थे ।
Tags
ummedpur