तखतगढ़- क्षेत्र के छोटे से गांव राजपुरा में जन्मे रूपेश देवासी अपनी एक्टिंग की वजह से इन दिनों काफी पॉपुलर बनते जा रहे हैं! सोशल मीडिया पर टिक टॉक प्लेटफॉर्म से इस लॉक डाउन में उनके आईडी पर मात्र 3 महीने में 5.5 फॉलोअर्स एवं 138.6 लाइक्स आए !
जैसे कहा जाता है कि हर इंसान में कोई ना कोई हुनर होता है, जिसकी वजह से इंसान खुद पर गर्व भी करता है, हुनर तो सब में होता है फर्क सिर्फ इतना आता है, किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता है !
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले रूपेश देवासी ने अप्रैल महीने में अपनी Tiktok की आईडी Superstardewasi99 के नाम से बनाई ! शुरुआत में उन्होंने सैमसंग J2 के फोन से अपना वीडियो अपलोड किया , उनके वीडियो में एक्टिंग बहुत अच्छी थी, लेकिन वह फोन हैंग होने लगा, तभी उनके भाई को इस हुनर के बारे में पता चला, तो उन्होंने दूसरा फोन लाकर दिया, जैसे ही रूपेश देवासी के पास दूसरा फोन आया तो उन्होंने अपनी आईडी फिर से बनाई, एवं टिक टॉक पर अपनी वीडियो अपलोड करने लगे,शुरुआत में उनके वीडियो पर बहुत ही कम लाइक्स आते थे एवं बहुत ही कम लोग देखते थे ! रूपेश ने हार नहीं मानी वीडियो बनाते गया, कुछ दिनों में उनके वीडियो वायरल होने लगे,फिर उनके वीडियो में ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने लगे ! और जैसे-जैसे रुपेश देवासी का कॉन्फिडेंस बढ़ता गया ! बहुत ही कम समय में इतने पॉपुलर हो गए ! यह उनके टैलेंट हुनर से सब प्राप्त हुआ है ! रुपेश देवासी एक साधारण परिवार से बिलॉन्ग करते हैं ! जिनकी उम्र मात्र 15 वर्ष है ,उनके पिता का नाम रतनाराम जी देवासी एवं माता का नाम बगदी देवी हैं ! एवं उनके बड़े भाई का नाम राजूराम देवासी है ! दो भाई एवं एक बहन है ! उनके पिताजी गौशाला में मजदूरी करते हैं ! रुपेश देवासी कक्षा दसवीं में पढ़ाई करते हैं ! इस लॉकडाउन में समय का सदुपयोग करके लाखों लोगों का दिल जीता ! शुरुआत में लोगों ने रूपेश देवासी का मजाक बनाया ! फिर वे निरंतर वीडियो बनाते गए!अब एक्टिंग के बादशाह बन गए हैं ! हजारों लोग मिलने आते हैं ! राजस्थान फिल्म मॉडलिंग एक्टर राजवीर सिंह देवासी ने भी उनका काफी हौसला बढ़ाया एवं आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं
!
Tags
Takathgadh