पाली दुदौड़,
दुदौड़ ग्राम में तारबंदी में फंसने के कारण एक गाय बुरी तरह से घायल हो गई। गौ भक्त मंजीत गुर्जर को सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचे व घायल गाय का प्राथमिक उपचार कर पशु चिकित्सक रामजी राम को बुलाकर उपचार करवाया।
गौभक्त गुर्जर ने गायों की सेवा व घायल गायों का प्राथमिक उपचार के लिए गौ रक्षा कमांडो फोर्स नाम से वॉट्सएप ग्रुप भी बनाया हुआ है जिसमें गायों से सम्बन्धित सुचना व प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित सुचना शेयर की जाती हैं।
सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच जाते हैं मंजीत गुर्जर :
गाय के घायल होने की सुचना मिलते ही गौ भक्त मंजीत गुर्जर प्राथमिक उपचार किट लेकर मौके पर पहुंचते हैं व गाय का प्राथमिक उपचार करते हैं। मौके पर नरपत गुर्जर, मांगी लाल गुर्जर, जयवर्धन सिंह कुम्पावत, विनोद गिरी, रमेश हिरागर, पशु चिकित्सक रामजी राम, हिरा राम बावरी, चेतन हिरागर आदि गौ भक्त मौजुद रहें।
Tags
pali