सिरोही में चिकित्सकों ने बोला बीपी हाई होने से उदयपुर जाओ जबकी कालन्द्री में हुआ सामान्य प्रसव

एक आईना भारत सिरोही

@Hitesh kumar rawal

कालंद्री | सिरोही निवासी अफरोज पत्नी सलीम भाटकडा सिरोही को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे सिरोही चिकित्सालय में लेकर गये जहा चिकित्सकों ने बीपी हाई होने का हवाला देते हुए, उदयपुर जाने की सलाह दी तो परिजन कालन्द्री सीएचसी में लेकर आये और सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी ने सामान्य प्रसव करवाया । वही 9 साल पुर्व सिजेरियन ऑपरेशन हुआ दूसरे प्रसव पर शिवगंज के स्त्रीरोग विशेषज्ञ ने ऑपरेशन करने का बोला जबकि कालन्द्री में सामान्य प्रसव हुआ । ओडा गांव की जमना पत्नी रमेश मीणा के 9 साल पुर्व प्रसव सिजेरियन ऑपरेशन हुआ था । और दूसरे प्रसव पर शिवगंज के स्त्रीरोग विशेषज्ञ ने ऑपरेशन करने का बोला तो परिजन आनन फानन में कालन्द्री सीएचसी में लेकर आये और डाॅ भाटी ने सामान्य प्रसव करवाया ।
और नया पुराने