भारतीय सैनिक के जन्मदिन पर लगाए विभिन्न स्थानों पर पौधें

सिंह ने पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने बचाने का संदेश दिया

सिंह ने कहा-एक वृक्ष दस पुत्रों के समान है

पेड़ के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते , जल जंगल और जमीन एक दूसरे से सीधे जुड़े हुए है 

एक आईना भारत सिरोही

@Hitesh kumar rawal

सिरोही | क्षेत्र के कैलाशनगर समीप झाड़ोलीवीर में भारतीय सेना में तैनात सैनिक जितेंद्र सिंह ( दौलत सिंह ) ने अपने जन्मदिन के दिन गांव के सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल व खेल मैदान में पौधरोपण किया । सैनिक सिंह ने कहा की पेड़ पौधे हमारा सब का जीवन है, और इससे क्षेत्र में हरियाली व पर्यावरण को भी शुद्ध किया जा सकेगा शुभअवसर पर पौधे लगाना चाहिए ।  सिंह ने कहा कि वर्तमान में कई प्रजाति के जीव-जंतु प्राकृतिक स्रोत एवं विलुप्त होता हैं । भारतीय सैनिक सिंह ने पौधा लगाते हुए कहा कि पर्यावरण की  शुद्धता के पौधा रोपण करना ही पर्याप्त नहीं बल्कि सामाजिक संगठनों तथा आमजन को देखरेख के साथ साथ संरक्षण की जिम्मेदारी निभानी भी चाहिए । आज जिस तेजी से पेड़ो का दोहन हो रहा है, अगर यह इसी तरह से चलता रहा तो आने वाले समय मे धरती पर से पेड़ो का नामोनिशान मिट जाएगा । प्राचीन विधानों एवं पूर्वजो व खाश कर विश्नोई समाज ने व्रत व त्योहारों को पेड़ पौधों से जोड़ा भी है, और कहा भी गया है कि एक पेड़ दस पुत्रों के समान है,हमे इनकी रक्षा करनी चाहिए । दिनेश सुथार ने कहा पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं । इस अवसर पर भारतीय सैनिक दौलत सिंह , दिनेश सुथार , कन्हयालाल , मांगीलाल आदि उपस्थित थे ।
और नया पुराने