एक आईना भारत
जयवर्धन सिंह दुदौड़
सिरयारी, पुनमों का गुडा़
सिरियारी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुनमों का गुड़ा में कार्यरत अध्यापक जगदीश प्रसाद वेद संपूर्ण लॉकडाउन के प्रारंभ से ही प्रतिदिन विद्यालय में दो दो घंटे का समय देकर वृक्षारोपण किया तथा प्रतिदिन पौधो को पानी पिलाकर भीषण गर्मी में पौधो को जिवित रखा साथ ही प्रतिदिन पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था की तथा विद्यालय में पक्षियों हेतु परिंडे लगा कर दानें पानी की व्यवस्था की। अध्यापक जगदीश प्रसाद ने कोरोना संकट काल में जरूरतमंदो के बिच खाद्य सामग्री के किट का वितरण किया तथा बिएलओ के रूप में बिना छुट्टी लिए लगातार लगभग 100 प्रवासियों को क्वारेंटाइन कर निगरानी की तथा प्रवासियों से लगातार सम्पर्क में रह कर विकट परिस्थितियों में उनका सहयोग कर सहायता उपलब्ध करवाई। अध्यापक जगदीश प्रसाद ने भामाशाह एवं जनसहयोग के माध्यम से विद्यालय में कई अनूठे कार्य करवाए। शिक्षक ने जनसहयोग के माध्यम से 25 हजार की राशी जुटाकर विद्यालय में दो कमरों की छतों का मरम्मत कार्य करवाया।
प्रतिदिन दो - दो घंटे देते हैं विद्यालय को :
अध्यापक जगदीश प्रसाद प्रतिदिन दो घंटे का समय विद्यालय को देते हैं जिसमें वे पेड़ पौधो को पानी पिलाना, पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना, पशुओं के लिए अवाळे में पानी भरना आदि प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल हैं। प्रसाद का ग्रामीणों व भामाशाहों से सिधा जुडा़व हैं। इस कारण इन्होनें जनसहयोग के माध्यम से विद्यालय में कई विकास के कार्य करवाएं।
Tags
Siriyari