गरूडवासी में शराब की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र गांव गरूडवासी में शनिवार सुबह करीबन दो बजे के आसपास लूट चोरी की वारदात हुई। जिसमें दुकान चौकीदार सुरेंद्र यादव ने बताया कि में और मेरा साथी सेल्समैन मानसिंह शुक्रवार रात आठ बजे दुकान बंद की और सेल्समैन अपने घर चला गया और में दुकान के ऊपर बने कमरे में जाकर सो रहा था।तभी अचानक दो बजे के आसपास पास पांच छ लोग दुकान के उपर बने कमरे में आए और मेरे हाथ- पैर बांधकर सरिया से वार किया और दुकान की चाबी लेकर नीचे आ गए। में घायल अवस्था में सहायता के लिए चिल्लाने लगा।जिससे आसपास के लोग और सेल्समेन दुकान संचालक सुरज्ञान सिंह भी मौके पर पहुंचकर पुलिस थाना कोटखावदा को सूचना दी।दुकान संचालक सुरज्ञान सिंह ने बताया कि अज्ञात लोग दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर व जिओ डोंगल सहित हजारों रुपए की शराब चोरी करके ले गए। पुलिस मामला दर्ज करके अपराधियों की तलाश में जुटी गई ।
Tags
chaksu
