कुएं में गिरने से युवक की मौत

कुएं में गिरने से युवक की मौत

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-    चाकसू क्षेत्र के कोटखावदा इलाके में तहसील के पास पाटोल वाली ढाणी में खातेदारी जमीन में कुआं बना हुआ था। शनिवार सुबह जिसके पास से रामअवतार पुत्र हनुमान गुर्जर उम्र 25 वर्षीय कुएं पर पानी की मोटर चलाते वक्त पैर फिसलने से कुएं में गिर गया। वहीं आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन को सूचना दी।तुरंत स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से रामअवतार गुर्जर को कुएं से बाहर निकाल कर सरकारी वाहन से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखावदा अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय पुलिस चाकसू पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामला दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook