पाँचोटा गांव में सोशल मीडिया का हुआ सदुपयोग,युवाओं ने पेश की मिशाल

पाँचोटा गांव में सोशल मीडिया का हुआ सदुपयोग,युवाओं ने पेश की मिशाल
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पांचोटा के वागसिह राठौड़ ने बताया की जून की गर्मी से राजस्थान का बच्चा-बच्चा वाकिफ़ हैं, पश्चिमी राजस्थान तो गर्मी व लू का पसंदीदा स्थान हैं| इसी गर्मी में पाँचोटा गाँव के कुछ युवा सार्वजनिक स्थान पर लगे पेड़ के नीचे बेठे निज़ात पाने का प्रयास कर रहे थें| तभी कुछ लोहा टकराने की आवाज ने अपनी मस्ती में मस्त युवाओं का ध्यान आकर्षित किया, देखा तो अपनी आजीविका के लिए  पावा गाँव से आया 'गाडलीय लोहार' लोगो के सामान की मरम्मत कर रहा था|  अचानक दिमाग में एक विचार आया कि क्यों न सभी मिलकर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बनाये| इसी बीच एक सुझाव और आया कि इस मुहिम में और भी लोगो को सामिल किया जाये, तब सोशल मीडिया पर चली इस मुहिम का बच्चे-बूढ़े-युवाओं ने जोरदार समर्थन किया| कुछ ही समय में  परिंडे बनाकर तैयार किऐ ।इन परिडो को युवा द्वारा लगाकर इस भीषण गर्मी में बेजुबान जीवों को मिली राहत ।
और नया पुराने