रा.उ.मा.वि पाडीव में बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% के साथ 06 विद्यार्थियो ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल

संस्था प्रधान शशि मीना के शानदार विद्यालय मैनेजमेंट और सौ प्रतिशत परिणाम आने पर लोगों ने जताई खुशी

कालन्द्री | निकट के पाडीव गांव के उ.मा.वि को बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत परिणाम हासिल हुआ । संस्था प्रधान शशि मीना द्वारा बताया गया कि कुल 25 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और उसमें से 6 विद्यार्थी 80% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया ।

जिसमे भाविका कुमारी/  जितेन्द्र  पुरोहित ने सर्वाधिक 91.60% अंक प्राप्त कर विद्यालय और परिवार सहित गांव का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही 12 विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए और  शेष सभी छात्र उत्तीर्ण होने से  विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । इस पर प्रधानाचार्य शशि मीणा द्वारा सभी अभिभावकों (SDMC/SMC कमेटी) सहित भामाशाओ , ग्रामवासियों को दिल से आभार और धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि यह परिणाम मेरे पूरे स्कूल टीम वर्क से हुआ है। इस परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों और  मेरे स्टाफ की मेहनत को देती हूं। साथ ही ग्रामीणों ने वर्तमान संस्था प्रधान शशि मीना के शानदार  मैनेजमेंट व उनकी विधालय के प्रति लगन व निष्ठा की सहराना करते हुए बधाई दी । यह जानकारी पाडीव विद्यालय संस्था प्रधान शशि मीना ने दी ।

और नया पुराने