कालंद्री में पांथेड़ी गांव की घटना के विरोध में आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा देने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल 

कालन्द्री | बुधवार को कालन्द्री व्यापार मंडल द्वारा नायबतहसीलदार रणजीतसिंह राजपुरोहित को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। लोगो ने बताया कि जालोर जिले के पाथेड़ी गांव में देवासी समाज की बेटी के साथ गेंगरेप कर मौत के घाट उतार दिया था। ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की। कालंद्री व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश पुरोहित ने कहा कि जालोर जिले के पाथेड़ी गांव की बेटी के साथ गैंगरेप कर मौत के घाट उतार कर सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने फांसी के फंदे के लटका दिया था। इस घटना को लेकर हम सभी राजस्थान सरकार से मांग करते हैं कि निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को फांसी की सजा देकर बेटी को न्याय दिलाए। इस दौरान व्यापार संघ कोषाध्यक्ष  भरत कुमार जैन कालन्द्री,भाजपा नगर अध्यक्ष मगनलाल प्रजापत, सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित , सुरेश देवासी ,गिरीश देवासी,विक्रम सिंह,पवन देवासी आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने