आन्ध्र प्रदेश भीनमाल और पालनपुर में सिजेरियन का बोला जबकी कालन्द्री सीएचसी में हुआ सामान्य प्रसव

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एनडी चारण ने पदभार ग्रहण किया

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल

कालन्द्री | कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को दोनों प्रसुताओ का पहले ऑपरेशन हो रखा था, और इस बार भी ऑपरेशन का बोला था, जबकि सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी ने दोनों प्रसुताओ की सामान्य डिलेवरी करवाई । सुनीता प्रवीणसिह कानीवाडा जालोर का प्रथम प्रसव ऑपरेशन द्वारा आन्ध्र प्रदेश में हुआ और इस बार भी आन्ध्रा व भीनमाल में चिकित्सकों ने सिजेरियन ऑपरेशन करना अतिआवश्यक बताया साथ रेवदर निवासी लता मांगीलाल सोनी को भी पालनपुर में सिजेरियन करने का बोला जबकी कालन्द्री सीएचसी में दोनों प्रसुताओ का सफल और सामान्य प्रसव डाॅ सुमेरसिह भाटी ने करवाया। सीएचसी प्रभारी डाॅ बीपी राठौड़ ने बताया की डाॅ भाटी की लगन और निष्ठा से सीएचसी में प्रसव दर में वृद्धि होने के साथ साथ कालन्द्री सीएचसी प्रदेश भर में उम्दा प्रदर्शन कर कीर्तिमान रिकार्ड अपने नाम कर रही है। जालोंर सिरोही और पाली से प्रसुता कालन्द्री आ रहीं हैं साथ ही डाॅ भाटी ने सामान्य प्रसव करवाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सीएचसी को गौरवान्वित किया है ।बुधवार को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एनडी चारण ने पदभार ग्रहण किया। जिनका डाॅ राठौड़ व डाॅ भाटी ने स्वागत किया ।डाॅ भाटी ने बताया कि अब  बच्चे के जन्म होने और बीमार होने पर अन्यत्र रेफर नहीं करना पडेगा जिससे श्रेत्र की जनता को राहत मिलेगी और नजदीक ही शिशु चिकित्सा का लाभ मिलेगा । कालन्द्री सीएचसी में शिशुरोग विशेषज्ञ डाॅ चारण की नियुक्ति करवाने पर सिरोही विधायक संयम लोढा का डाॅ भाटी ने आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

और नया पुराने