एक आईना भारत सिरोही
हितेश कुमार रावल
महंत प्रकाशगीरी महाराज के सानिध्य में वृक्षारोपण समारोह आयोजित
असावा उडवारीया गांव के ग्रामीणों के साथ गुरूभक्तो ने किया श्रमदान
कालन्द्री | निकट के प्रसिद्ध व प्राचीन तीथॅ देवश्रेत्र महादेव असावा उडवारीया श्याम धाम में मंगलवार को ब्रह्मलीन महंत दिपकगीरी महाराज के शिष्य महंत प्रकाशगीरी महाराज महाराज के सानिध्य में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।श्यामगीरी महाराज के समाधी व धर्मशाला परिसर में 501 पौधारोपण कर उसमें नियमित पानी भरने का संकल्प लिया गया साथ ही महंत प्रकाशगीरी महाराज ने भक्तों को बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील करते हुए कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं धरती माता का श्रृंगार हैं और पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण करना जरूरी है ताकि आप और हम स्वच्छ रह सकें। इस दौरान मंदिर श्रेत्र में पीपल नीम वट-वृक्ष जामुन आम्रतपी नारियल बादाम शीशम समेत 501 पौधे छायादार व फलदार लगाये गये।इस दौरान असावा उडवारीया के ग्रामीणों के साथ गुरूभक्त मौजूद रहें । जगनाथगीरी महाराज भुराराम चौधरी बलवन्त सिंह चारण अमृत दिनेश आदी मौजूद रहें ।
Tags
sirohi