मारवाड़ जंक्शन,(जयवर्धन सिंह)
कोरोना के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया इधर इंद्रदेव की आस में किसान बारिश का इंतजार कर रहें हैं। उपखंड के दुदौड़ ग्राम में ग्रामीणों ने खोडी़यार माताजी को गुगरी का भोग लगाकर अच्छे जमाने की कामना की। ग्रामीणों ने सुबह खुले आसमान के निचे भोजन पकाया व ईस्ट देवी को गुगरी व चुरमें का प्रसाद बनाकर माताजी को भोग लगाकर ग्रामीणों में वितरण किया। हर वर्ष यह आयोजन धूमधाम से किया जाता रहा है। इस आयोजन में पुरे गांव के ग्रामीण खोडीयार माँ के दरबार में शामिल होते थे। इस बार कोरोना कि वजह से गांव के वरिष्ठ लोगों द्वारा सिमित संख्या में आईमाता वडे़र से जोत खोडीयार माँ के दरबार में ले जाई गई व गुगरी का प्रसाद बनाकर खोडीयार माँ को भोग लगाकर वितरण किया। ग्रामीणों ने बताया की खोडीयार माँ के दरबार से पाँचम तिथी से पहले बारिश होने का संकेत मिला हैं।
भूमीपुत्रों को है बारिश का इंतजार
भूमीपुत्र किसानों को बारिश का इंतजार हैं। किसान मानसून आगमन की आस लगाए है। क्षेत्र में इस बार बारिश की लेट लतीफी के कारण किसानों को फसलें सुख जाने की चिंता सता रहीं हैं। क्षेत्र में इस समय बोई जाने वाली ज्वार, बाजरा, मुंग, ग्वार, तिल्ली, आदी फसले पुरी तरह बरसात पर ही निर्भर हैं।
Tags
pali