रामसीन के कपिल रावल का पेड़ से लटकता शव मिला, 15 दिन पहले स्कूटी लेकर बैंक जाने का बोलकर निकला था घर से



एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

मोदरान के निकटवर्ती रामसीन से गायब एक नौजवान बालक करीब पन्द्रह दिन बाद पेड़ से लटकता सड़ा गला शव मिला है। परिजनों ने हत्या का सन्देह जताते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक करीब 15 दिन पहले घर से स्कूटी लेकर बैंक जाने का बोलकर निकला था, लेकिन अभी तक घर नहीं लौटा, उसकी तलाश करने वाली विधवा मां भी अब थक चुकी थी। पुलिस को भी इस संबंध में 9 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब बुधवार दिन में जंगल मे पेड़ से लटकता शव मिला है।

जानकारी के मुताबिक रामसीन निवासी कमलादेवी पत्नी हीरालाल रावल ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसका 19 वर्षीय बेटा कपिल रावल 7 जुलाई को दोपहर को स्कूटी लेकर एसबीआई बैंक जाने का बोलकर घर से निकला था, शाम तक घर नहीं लौटा तो इधर उधर तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं लगा। जिस पर 9 जुलाई को पुलिस को इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। जानकारी में सामने आया है कि कपिल के पिता की मृत्यु उसके बालपन में ही हो गई थी, जिस कारण एक बेटे को उसकी मां ने बड़ी मेहनत से पाला था, लेकिन बेटा गुमशुदा होने से उसकी परेशानी। साथ ही 15 दिन बाद बेटे के शव को देखकर होश फाख्ता हो गए। मां ने पहले भी उसके बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर की थी, लेकिन पुलिस ने कोई तलाश नहीं की। बुधवार को उसका शव मिला, पास में ही स्कूटी खड़ी मिली।
और नया पुराने