कोरोना महामारी को लेकर लोगों को सरकारी गाइडलाइन की पालना करने की भी अपील की
एक आईना भारत सिरोही
हितेश कुमार रावल
कालन्द्री | निकट के हालीवाडा सरपंच शान्तीलाल पुरोहित ने बुधवार को विभिन्न जगह चल रहें मनरेगा कार्यो का निरक्षण कर श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी तथा तत्काल समाधान करवाने का आश्वासन दिया साथ ही कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक किया तथा सभी को सरकारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की साथ ही लोगों को पंचायत संम्बधी कोई भी कार्य हो तो तत्काल अवगत करावे हम आपकी सेवा में हर पल मुस्तैद है बताया ।इस दौरान सचिव भरत कुण्डला समेत ग्रामीण मौजूद रहें
Tags
sirohi