सावन तीज के त्यौहार पर बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले

सावन तीज के त्यौहार पर बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले

गांव छान्देल खुर्द में अंधड़ चलने से चद्दर व छप्पर उड़े 

एक आईना भारत

चाकसू, (संवाददाता अशोक प्रजापत)-      सावन तीज त्यौहार पर महिलाओं व बच्चो द्वारा झूला झूलने के साथ मौज मस्ती करते हुए आनन्द लिया। तीज त्यौहार के अवसर पर चाकसू व कोटखावदा क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश आने से फसलों में जीवनदान मिला। किसानों ने बताया कि इस समय फसलों को पानी के लिए बारिश होना अतिआवश्यक या जीवनदान के बराबर है वहीं ग्राम पंचायत छान्देल कलां में गांव छान्देल खुर्द में तेज अंधड़ चलने से प्रभात सैनी,राधा सैनी के घरों के चद्दर हवा में उड़ गए। जिससे काफी नुकसान हुआ, बिजली के तार टूट गए, जानवरों का चारा भीग गया। इस समय लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
और नया पुराने