*जिले में पाये गये 21 नये कोरोना संक्रमित।।*
*अब तक लिये कुल 49438 सेम्पल, 46338 नेगेटिव, 948 पाॅजिटिव एवं 539 प्रक्रीयाधीन।।*
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम
जालोर 21 जुलाई।
मंगलवार को प्राप्त प्रक्रीयाधीन सेम्पल मे से 366 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमे जिले में कुल 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए तथा 342 व्यक्त्यिों की रिपोर्ट नेगेटिव एवं 3 सेंपल रिजेक्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि मंगलवार प्राप्त रिपोर्ट मंे पॉजिटिव आए लोगों में सें 7 सांचौर, 1 गोलासन, 1 रंगाला, 1 खेड़ा बोरटा, 1 लुणावास, 1 पालडी देवड़ा, 1 भीनमाल, 1 भागल सेफ्टा, 7 सियाणा, निवासी व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। वहीं पाॅजिटिव आये व्यक्ति के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्यवाही करने, साथ ही सम्पर्क सुत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग एवं आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित बीसीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है।
*अब तक लिये कुल 49438 सेम्पल, 46338 नेगेटिव, 948 पाॅजिटिव एवं 539 प्रक्रीयाधीन।।*
सीएमएचओं डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 49438 सेम्पल लिये गये है इनमें से 46338 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 948 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। वहीं 539 सैम्पल प्रक्रियाधीन है।
वर्तमान में जिले में 262 कोराना एक्टिव केस है जिनका चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है।
*मंगलवार को 521 चिकित्सा दलो द्वारा किया गया सर्वे।।*
सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को जिले में 521 चिकित्सा टीमों द्वारा 8 हजार 462 घरो का सर्वे कर 22 हजार 369 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो को क्वरानटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।
Tags
jalore