एक आईना भारत
मारवाड़ जंक्शन,(जयवर्धन सिंह)
उपखंड के अन्तर्गत दुदौड़ ग्राम में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। प्रशासन ने पॉजिटिव व्यक्तियों के घर सील कर स्क्रीनिंग शुरू की। दोनों व्यक्ति कुछ दिनों पहले ही बाहर से लौटे थे। सरपंच लक्षमण राम मेघवाल ने बताया की फरनी मोहल्ला का एक व राजपुरोहितों के बास का एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पॉजिटिव व्यक्तियों का घर सील कर सम्पर्क में आए व्यक्तियों कि जानकारी ली जा रही हैं। फरनी मोहल्ला में पॉजिटिव आया व्यक्ति चार दिनों पहले ही बाहर से लौटा था। दुदौड़ ग्राम में अभी तक चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसमें से एक की मौत हो चुकी है एक व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुका है व दो व्यक्तियों को कोविड सेन्टर भेजा गया। प्रधानाचार्य तुलसीराम मिणा, आर.आई.अमर सिंह, आंगनवाडी़ कार्यकर्ता संतोष सेन व सरपंच ने घर सील की कार्यवाही कर उक्त व्यक्तियों के सम्पर्क में आए लोगों को क्वारेंटाईन कर सख्त निर्देश देकर आस पास की दुकानों को बन्द करवाने की कार्यवाही की।
महीनों अछुते रहे गांवो में भी अब लगातार कोरोना मरीजो की संख्या लगातार बढ रही हैं। कोरोना केस ज्यादातर प्रवासियों में ही सामने आ रहे है। ग्रामीणों को सरकार द्वारा दी गई गाईडलाईन का पालन करते हुए सतर्कता बरतनी होगी।
Tags
pali