नागौर में बेटियों ने लहराया परचम

नागौर में  बेटियों ने लहराया परचम 
सूरज सदन विधाश्रम कड़लू फ़ांटा कि छात्रा ने किया 12th कला वर्ग में 95.8 प्रतिशत से किया टॉप 
रोल की बालिका विद्यालय की छात्रा राधा भाट ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए 

एक आइना / भारत प्रकाश इन्दलिया 

नागौर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित बारहवीं कला वर्ग की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। बारहवीं कला वर्ग के परिणाम में नागौर जिले की सूरज सदन विधाश्रम कड़लु फाँटा की छात्रा  अनूश्या कँवर ने टॉप किया छात्रा ने  95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए 
रोल ग्राम की राधा भाट ने कला वर्ग में 92 प्रतिशत प्राप्त करके अपने गांव और माता का नाम रोशन किया है, इनके पिता भंवरलाल भाट रात में जागरण में ढोलक व शादियों में ढोल बजाते है व माता गृहिणी है  6 बहन व दो भाई है  छोटा भाई हरेंद्र  अभी दसवी कक्षा में पढ़ता है 2 साल पहले इनके बड़े भाई महावीर भाट की पुलिस में नोकरी लगी थी अभी अजमेर में कार्यरत है

और नया पुराने

Column Right

Facebook