पाथेड़ी संगीता देवासी हत्याकांड को लेकर देवासी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
जसवंतपूरा उपखण्ड अधिकारी को देवासी लाखावटी पट्टी युवा संगठन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। लोगो ने बताया कि जालोर जिले के पाथेड़ी गांव में देवासी समाज की बेटी के साथ गेंगरेप कर मौत के घाट उतार दिया था। ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की।
आशुदेवासी पावली ने कहा कि जालोर जिले के पाथेड़ी गांव की बेटी के साथ गैंगरेप कर मौत के घाट उतार कर सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने फांसी के फंदे के लटका दिया था। इस घटना को लेकर हम सभी राजस्थान सरकार से मांग करते हैं कि निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को फांसी की सजा देकर बेटी को न्याय दिलाए। इस दौरान आशु देवासी पावली,चतराराम राजपुरा,उदाराम कारलु,राजु कारलु, रेवाराम आल, निम्बाराम गोलुआ, वनराज देवासी गोलुआ,मलाराम पहाड़पुरा,अजबाराम चेलोणा, सांवलाराम पावली,मेहसाराम पावली, वालाराम पावली, बाबुभाई पावली,महेशभाई कोड़ी,गेपाराम दातलावास,नवाराम सावीधर,किरनराम साविधर, लच्छाराम मणधर, बाबुभाई गजीपुरा, जोराराम गजीपुरा,सालुराम पावलीआदि मौजूद रहे
Tags
jalore