एक आईना भारत
आहोर:-आहोर उपखंड़ कार्यालय में शांतिनाथ टाइगर फोर्स संगठन द्वारा
राजस्थान मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मांसिगाराम जांगिड़ को ज्ञापन दिया , जिसमे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शीघ्र से शीघ्र गुनहगारों को फाँसी देने की मांग की है । दिनांक 16 जुलाई को पांथेडी ग्राम ( जालोर) में देवासी समाज की हमारी बहन के साथ जो दरिंदगी के साथ बलात्कार कर निर्मम हत्या कर दी गयी है। जिसको लेकर समाज में रोष व्याप्त है ओर समाज गुनहगारों ,दोषियों को फाँसी पे लटकाने की मांग करती है । जिसे सरकार को तुरंत प्रभाव से पूरी करनी चाहिए । जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो ।इस मौके पर नरपत देवासी जिला उपाध्यक्ष शांति नाथ टाइगर फोर्स संगठन ,जीतू देवासी तहसील अध्यक्ष शांति नाथ टाइगर फोर्स संगठन, प्रवीण देवासी हिन्दू युवा वाहिनी जिला मंत्री जालोर, जवानाराम देवासी उपसरपंच प्रतिनिधि वलदरा , भूपेंद्र देवासी गुड़ा रामा , उमेश देवासी छिपरवा डा, हरीश देवासी भवरानी , झालाराम देवासी आहोर , रमेश देवासी आहोर, दिनेश देवासी , वेनाराम नोसरा,मोड़ाराम आईपुरा, चेनाराम
सहित समाज बंधु मौजूद थे ।
Tags
ahore