हरियाली अमावस्या को वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

हरियाली अमावस्या को वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश 

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

मोदरान के निकटवर्ती बागरा मे श्रावण मास के तीसरे सोमवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर आदर्श विधा मंदिर परिसर मे आदर्श विधा मंदिर के संरक्षक कैलाशचन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व मे वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश इस अवसर पर पर्यावरण बचाने के लिए पेड लगाने तथा उनका संरक्षण के बारे मे विधालय के संरक्षक कैलाशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि धरती पर घटते पेडो कि वजह से दूषित हो रहे वातावरण को देखते हुए प्रकृति को बचाए रखने के लिए पेड लगाना बहुत ही महत्वपूर्ण है आदर्श विधा मंदिर शिक्षण समिति के अध्यक्ष करणसिह राजपुरोहित ने बताया कि पेड को लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण करना भी जरुरी है पेड पौधे प्रकृति कि अनमोल धरोहर है उनहें बचाना जरूरी है विधा मंदिर के भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष एवम भाजपा ग्रामीण मंडल बागरा के अध्यक्ष जवानमल सुथार ने पेड पौधो के उपयोगिता एवम महत्व के बारे मे कि देश मे जिस गति से पेड पौधो को काटा जा रहां है उस गति से नये पेड नही नही लगाए जा रहे है जिससे धरती का संतुलन बिगड रहा है जिससे भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा आ रही है इस को देखते हुए हमे प्रत्येक नागरिक को एक पेड़ लगाना चाहिए इस अवसर विधालय के प्रधानाचार्य विक्रमकुमार प्रजापत , भवन निर्माण समिति के सदस्य नोपाराम सुथार , जेतसिह राजपुरोहित , शिवलाल घांची , नैनसिह राजपुरोहित डुडसी , जोगसिह दीगांव , बगसिह राजपुरोहित बागरा, नारायणसिह राजपुरोहित , छगनलाल गर्ग, गणपतसिह राजपुरोहित आदि ने वृक्षारोपण किया इस अवसर पर विधालय परिसर विभिन्न किस्म के कुल 60 पेड लगाए ।

और नया पुराने