कोरोना योद्धा सम्मान प्रणाम पत्र देकर पटवारी शेखावत को किया सम्मानित

कोरोना योद्धा सम्मान प्रणाम पत्र देकर पटवारी शेखावत को किया सम्मानित  
एक आईना भारत

 उम्मेदपुर (विक्रमसिंह बालोत ) ग्रामपंचायत के पटवारी पुष्पेन्द्रसिह शेखावत को कोरोना योद्धा सम्मान प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया ।शेखावत द्वारा कोराना काल में सराहनीय कार्य करने पर  कोरोना योद्धा सम्मान प्रणाम पत्र देकर आहोर उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ ने  उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया।पटवारी शेखावत को पिछले वर्ष रबी  की फसलो को टिड्डीयों से बचाने में बहुत अच्छा कार्य करने पर एसडीम प्रशांत कुमार शर्मा ने भी उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया था।शेखावत के पास दो पटवार हल्का का चार्ज है उम्मेदपुर व डोडियाली ग्रामपंचायत के कुल दस गांवो का कार्य सम्भाल रहे है ।गांवो में ग्रामीणों ने बताया की पटवारी पुष्पेन्द्रसिह शेखावत दिन रात एक कर सरकारी ड्यूटी के साथ लोगो की सहायता भी कर रहे हैं ।किसानों ने बताया की कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में अप्रेल महिने में अचानक जवाई कमांड क्षेत्र में किसानों के खेतों में पड़ी पराली में  आग लगने पर अफरा तफरी मची थी लेकिन आग की सुचना मिलते ही शेखावत मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने में अच्छा सहयोग रहा था अगर समय पर आग पर काबु नही पाया होतो तो कई किसानो के खेतो में खड़ी गेहुं की फसलो को नुकसान हो जाता। चार दिन पहले उम्मेदपुर हल्के में टिड्डीयों ने रात्रि पड़ाव किया था तब किसान तो घर पर सोये थे लेकिन पटवारी पुष्पेन्द्र सिह शेखावत कृषि विभाग की टीम के साथ सुबह जल्दी दवाई का छिड़काव करा रहे थे ।फसलो को टिड्डीयों से बचाने में हर समय संकटकाल स्थिति में   ग्रामीणों व किसानों का सहयोग कर रहे है  ।शेखावत ने उम्मेदपुर पटवार हल्का जो जर्जर हालत में था जो खुद ने अपने स्तर पर भामाशाह के सहयोग से तैयार करवाया।
और नया पुराने