*गौ शाला भूमि आवंटन की मांग को लेकर सरपंच को दिया ज्ञापन*
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में भवानी सिंह राजगुरु बीजापुर गौ रक्षा प्रमुख बाली की ओर से बीजापुर सरपंच मोनिका सिंह राणावत को ग्राम सेवक जगत सिंह, सरपंच प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह ,रविन्द्र सिंह आर, गोविंद सिंह की मौजूद में ज्ञापन दिया गया जिसमें बीजापुर में बीमार लाचार ,गौ माताओ के उपचार के लिए गौ शाला भूमि आवंटन की मांग की ।सरपंच ने पूर्ण विश्वास दिया कि हम आपके इस कार्य मे साथ है जल्द ही ग्राम सभा कर इस विषय को लेकर चर्चा करेंगे ।
ग्राम सभा मे गांव वालों के सहमति विचार को देखकर फैसला लिया जाएगा।भवानी सिंह का गांव वालो से अनुरोध है कि इस कार्य में मेरा कोई स्वार्थ नही है और उम्मीद है कि ग्राम सभा मे जन हित मे ही फैसला होगा।
Tags
pali