खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं, खेल से मानव शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहता हैं - निम्बाडा

खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं, खेल से मानव शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहता हैं - निम्बाडा 


पांडेश्वर क्रिकेट क्लब रात्रि कालीन चेंपियन क्रिकेट टूर्नामेंट रायथल के समापन समारोह में शिशुपाल सिंह  निंबाड़ा पूर्व उपाध्यक्ष केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड भारत सरकार, समारोह के बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे l
वही छगन सिंह  राजपुरोहित विधायक आहोर ने समारोह की अध्यक्षता की l
 पूरा कार्यक्रम सरकार की गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंसीन के रूप में हुआ । 

   निम्बाडा में सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार हर व्यक्ति के हित मे कार्य कर रही हैं ।
 माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान देश के विकासशील राज्यों में अग्रिम पंक्ति पर हैं । माननीय गहलोत के नेतृत्व में राज्य का चहुँमुखी विकास हो रहा हैं । 

कार्यक्रम में मदन सिंह जगरवाल, ओमसिंह  ठाकुरला, बाबू सिंह  वायद, महेंद्र सिंह चवरसा, कांतिलाल, सहित अनेक गणमान्य अतिथिगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
और नया पुराने