आंगनवाड़ी केंद्र पर किया पोषाहार वितरित


 
एक आईना भारत/जवानाराम देवासी

मुलेवा- वलदरा ग्राम पंचायत के मुलेवा गांव में आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं वह धात्री महिलाओं एवं बच्चों को पोषाहार वितरित किए ! इस मौके पर सरपंच रामसिंह राठौड़  , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिंकी देवी आशा सहयोगिनी सदी देवी चौधरी सहायिका नारंगी देवी आदि मौजूद थे !
और नया पुराने