विद्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया- समाजसेवी
एक आईना भारत
चाकसू,(संवाददाता अशोक प्रजापत)- चाकसू उपखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत आकोडिया के ग्राम भादड़वास विद्यालय परिसर व श्मशान घाट साथ ही ग्राम बगरिया के विद्यालय परिसर में समाजसेवी भामाशाह मदन शर्मा आकोडिया के नेतृत्व में छायादार 200 पौधों का पौधारोपण एवं वितरण करके लोगों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर भादड़वास से विष्णु शर्मा कांग्रेस बूथ अध्यक्ष, शंकर गुर्जर भादड़वास, गणेश मीणा खाजलपुरा, सुरेश मीणा बगरिया, रामजी लाल मीणा आदि युवा साथी उपस्थित रहे। मदन शर्मा ने बताया कि इस बार ग्राम पंचायत आकोडिया में उनकी ओर से 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
Tags
ChaksuJaipur