भारत सरकार ने तीन अध्यादेश पारित किए है वो किसान व मजदुर विरोधी है - सवाराम मीणा


एक आईना भारत उम्मेदपुर 
 कांग्रेस नेता सवाराम मीणा मालपुरा ने  बताया कि गांधीजी के बताए रास्तों पर सत्य व अहिंसा के सिद्धांतो को जीवन में अपनाना चाहिये ,भारत सरकार किसान व आम मजदूर विरोधी है कहा की हाल ही में भारत सरकार ने किसानो के लियें तीन अध्यादेश पारित किए है वो किसान व मजदूर विरोधी है इन अध्यादेश में किसान की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक लाइन भी नही लिखी है भंडारण को बढ़ावा देने वाले बिल हैं किसान गरीब व सामान्य जीविका यापन करने वाले है जो भंडारण नही कर सकते , भंडारण से बढ़े पूँजी पतियों को फायदा मिलेगा ।किसान विरोधी तीन अध्यादेश पास किऐ उनके विरुद्ध    हस्ताक्षर अभियान शुरु किया है जो  तीस अक्टूबर तक चलेगा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook