एक आईना भारत उम्मेदपुर
कांग्रेस नेता सवाराम मीणा मालपुरा ने बताया कि गांधीजी के बताए रास्तों पर सत्य व अहिंसा के सिद्धांतो को जीवन में अपनाना चाहिये ,भारत सरकार किसान व आम मजदूर विरोधी है कहा की हाल ही में भारत सरकार ने किसानो के लियें तीन अध्यादेश पारित किए है वो किसान व मजदूर विरोधी है इन अध्यादेश में किसान की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक लाइन भी नही लिखी है भंडारण को बढ़ावा देने वाले बिल हैं किसान गरीब व सामान्य जीविका यापन करने वाले है जो भंडारण नही कर सकते , भंडारण से बढ़े पूँजी पतियों को फायदा मिलेगा ।किसान विरोधी तीन अध्यादेश पास किऐ उनके विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान शुरु किया है जो तीस अक्टूबर तक चलेगा।
Tags
ummedpur