एक आईना भारत
उम्मेदपुर कस्बे के आम चोहटे पर रविवार को जवाई कमांड क्षेत्र के किसानों की बैठक किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेंद्रसिंह गलथनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।उम्मेदपुर, मोरु, मालपुरा के किसानों को संबोधित करते हुए गलथनी ने कहा कि पाली जालोर जिले के जवाई कमांड क्षेत्र में जवाई नहर से होने वाली सिंचाई के लिए चार पाण का पूरा पानी मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी किसानों को सात अक्टूबर होने वाली जवाई जल वितरण समिति की बैठक में भाग लेने का आहवान किया। गलथनी ने कहा कि दोनों जिलों के जवाई कमांड क्षेत्र में जवाई नहर से सिंचाई के लिए चौबिस -चौबिस दिन की चार पाण मिलनी चाहिए। वही सरस डेयरी पाली चेयरमैन प्रतापसिह बिटिया ने किसानों को भी जवाई बांध से नहरी सिंचाई के पानी के हक के लिए आगे आने की जरुरत बताई किसानोंं को अपने खेतों की सिंचाई के लिए पानी मांगना है तो उन्हें आगे आना होगा किसान नेता श्यामसिंह, रघुवीरसिंह, जब्बरसिंह भोमिया पादरली, दौलतसिह दुजाना, जगतसिह साण्डेराव ने भी किसानो को संबोधित करते हुए कहा की जल वितरण समिति की बैठक में चौबिस -चौबिस दिन की चार पाण की घोषणा होने के बाद ही घर आने की बात की किसानों को जवाई बांध से नहरी सिंचाई के लिए पानी मांगने का पूरा हक है। उन्होंने किसानों को अपने हक के लिए सदैव तत्पर रहने की बात की इस मौके पर करणी सेना जिलाउपाध्यक्ष विक्रमसिंह मालपुर, करणी सेना तहसील अध्यक्ष छतरसिह मोरुआ, पूर्व उपसंरपच रणजितसिह मोरुआ, खेतसिह मोरुआ, रामसिह मालपुरा,दीपसिह , भवरसिहमोरुआ,शैतानसिह,हब्बतसिह,ओखसिह मोरुआ, सवाराम मीणा मालपुरा सहित कई किसान मौजूद थे।
Tags
ummedpur