प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा



एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत)चाकसू कस्बे के मुख्यालय पर केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को किसान मार्च निकालकर सांकेतिक प्रदर्शन किया।
पंचायत समिति मै शुक्रवार को समस्त विधानसभा क्षेत्र के किसान विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में इकट्ठे होकर पंचायत समिति से लेकर कोटखावदा मोड़ तक किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान मार्च निकाल कर संकेतिक प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार द्वारा पारित काला कानून के विरोध मैं किसानों  मैं जबरदस्त आक्रोश था जिसमें भारत सरकार व  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। कोटखावदा मोड़ पर पहुंच कर उपखंड अधिकारी को काले कानून के विरोध में ज्ञापन दिया और काले कानून को निरस्त करवाने  की मांग की ।
और नया पुराने