दोषियो पर कार्रवाई को लेकर गर्ग समाज ने ज्ञापन सौंपा पुलिस अधीक्षक को

दोषियो पर कार्रवाई को लेकर गर्ग समाज ने ज्ञापन सौंपा  पुलिस अधीक्षक को 
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर  बुधवार को  गर्ग समाज आश्रम में संपन्न हुई  बैठक में  गत दिनों  जिले में  हुई  और  अपराधिक गतिविधियों  को लेकर  चर्चा की गई।  जिसमें  गर्ग समाज के लोगों ने  ऐसे ही  अपराधिक  गतिविधियों की  निंदा करते हुए  विरोध किया।  साथ ही इन अपराधों में  दोषी  पाए जाने वाले  लोगों को  कड़ी सजा  दिलवाने के लिए  कलेक्टर  व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में बताया कि गत दिनों मालवाडा प्रकरण में नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद नर्मदा नहर में फेक कर हत्या कर दी। ज्ञापन में बताया कि मामले में नामजद आरोपियों को अभी तक कोई कड़ी सजा नही सुनाई गई हैं। वही जिले के आदरवाडा गांव में एक युवक पर पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने का प्रयास किया गया, जिसमे युवक काफी गंभीर घायल हो गया था, जो अभी भी उपचाराधीन है। जिस पर उपरोक्त दोनो मामलों में जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाये, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओ की पुनरावृति नहीं हो सके। इस दौरान भगीरथ गर्ग, मुकेश गर्ग पांचला, हिम्मताराम गर्ग सियाणा, अरविंद गर्ग भवरानी, प्रकाश गर्ग मिठड़ी, सुरेश गर्ग थांवला, घमराम गर्ग मालवाड़ा, हुकमाराम गर्ग करावड़ी, नारायण गर्ग भागली, सुरेश गर्ग भीनमाल, सोहन लाल गर्ग माण्डवला, सांवलाराम मालवाड़ा, इसराम मालवाड़ा, धनाराम मालवाड़ा, भारमल गर्ग, मनोज पनादर, सुरेश अचलपुर, गोवराम पुत्र सुजाराम अगडावा, अर्जुन भगली, नकुल सेरणा, जितेंद्र भगली, उत्तमाराम भागली,   ओमप्रकाश, ललित गर्ग जालोर, कर्मिराम मालवाड़ा, नोपाराम रानीवाड़ा काम्बा, चन्द्र प्रकाश जालोर, योगेश समुजा, दिलीप निम्बाऊ, सुरेश नारणावास, भरत कुमार, लालाराम मालवाड़ा, मकनाराम मालवाड़ा, गोरखाराम  आदि लोग मौजूद थे।
और नया पुराने