पीसीसी सदस्य ने डिस्कॉम द्वारा जारी पांच लाख राशि का चेक मृतक के परिजनों को दिया

 बालेसर/जोधपुर ग्रामीण विक्रमसिंह राठौड़ नाथड़ाऊ। क्षेत्र के पंचायत समिति चामू की ग्राम पंचायत बन्नो का बास नाथडाऊ के गुमाननगर निवासी तेजपालसिंह पुत्र सोहनसिंह देवराज की मृत्यु 4 अगस्त 2019 को खेत में काम करते समय करंट आने से हो गई थी विद्युत वितरण निगम जोधपुर द्वारा मृतक की माता पीड़ित संतुकंवर के नाम ₹500000 राशि का चेक प्रदान किया जो गुरुवार को पीसीसी सदस्य उमेदसिंह राठौड़ ने चामू डिस्कॉम में पहुंच कर सहायक अभियंता नाथूराम चौधरी की उपस्थिति में मृतक की माता को प्रदान किया इस मौके पर नाथडाऊ पूर्व सरपंच भंवरसिंह भाटी, सरपंच मदनसिंह भाटी रामसिंह नगर, स्वरूपसिंह इंदा भालू रतनगढ़, पेंपसिंह इंदा जिनजिनयाला, कनिष्ठ अभियंता अभिषेक शर्मा, लिखमाराम सारण, खिंमसिंह, ठेकेदार शिव सिंह राठौड़, शिक्षाविद हनुवंतसिंह राठौड़, कवराजसिंह नाथडाऊ, पेपाराम कड़ेला, मोटाराम चौधरी, बबली, बंसाराम, ईश्वरसिंह, राष्ट्रीय मानव अधिकार भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के जिला प्रवक्ता सुमेर सिंह राठौड़ नाथडा


ऊ उपस्थित थे

और नया पुराने

Column Right

Facebook