जालोर
( श्रवण कुमार ) भारतीय सेना के जवानों सहित सीनियर डिविजन के एन.सी.सी.
कैडेट्स ने जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में कोरोना जागरूकता
प्रदर्शनी का अवलोकन किया। एनसीसी कैडेट्स ने जन जागरूकता के इस अभियान
में गांव-ढ़ाणी तक आमजन को संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया। महाविद्यालय के
एन.सी.सी. प्रभारी डॉ. बंशीलाल दर्जी ने बताया कि भारतीय सेना के राजरीफ के
नायब सुबेदार सवाईसिंह, हवलदार इन्द्रजीत सिंह, एनसीसी अधिकारी अम्बिका
प्रसाद तिवारी सहित वीर वीरमदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सीनियर डिविजन
के छात्र एवं छात्रा एनसीसी कैडेट्स ने प्रदर्शनी से मास्क लगाने, सोशल
डिस्टेंस का पालन करने, दो गजू की दूरी रखने सहित प्रोटोकॉल का पालन करने
का संकल्प लिया। एनसीसी कैडेट्स इस हेतु जिलेभर में विशेष जन जागरूकता
अभियान चलाकर आमजन तक संदेश प्रसारित करेंगे।
Attachments area
Tags
jalore