रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं :- ओमप्रकाश मीणा
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- श्री वर्धमान जैध साधना समिति एवं न्यू लाईट कॉलोनी विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में महेश सैनी(बच्चू सिंह)पार्षद व सूर्यप्रकाश छाबड़ा जैन समिती सह मंत्री ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अपने संबोधन में फार्मासिस्ट ओमप्रकाश मीणा व सूर्य प्रकाश छाबड़ा ने कहा कि आप यदि सही मायने में समाज की सेवा करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ यही करना चाहिए कि आप सरकारी ब्लड बैंक में जाएं और रक्तदान करें। उन्होंने रक्तदान को दुनिया का सबसे बड़ा महादान बताते हुए कहा कि इससे जरूरतमंद की ससमय जान बचाने में चिकित्सकों को काफी सहूलियत मिलती है।फार्मासिस्ट ने हर स्वस्थ जागरूक इंसान को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। जयपुर फार्मासिस्ट यूनियन जिला अधयक्ष ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़े धर्म का काम है। इससे किसी के जीवन की रक्षा हो सकती है। ने कहा कि वाहन व अन्य दुर्घटना के बाद कई बार घायलों की जान बचाने के लिए तुरंत रक्त की जरूरत होती है। समय पर रक्त उपलब्ध नहीं होने पर घायल की जान तक चली जाती है। इसलिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान कर सकें और भविष्य में उस रक्त का उपयोग लोगों की जान बचाने में हो सके। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं से रक्तदान करने की अपील भी की। मंत्री अभय कुमार चौरड़िया ने कहा कि खून के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ब्लड बैंकों तक आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों की भी पहुंच बने। मौके पर लगभग 30 युनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर जैन समिति के अध्यक्ष खेमचंद चौरड़िया,सूर्य प्रकाश छाबड़ा सहमंत्री,मंत्री अभय कुमार चौरड़िया,उपाध्यक्ष प्रकाश जैन,सुरेश कुमार जैन,जयपुर फार्मासिस्ट यूनियन जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा, शंकर वर्मा, प्रणव शर्मा, अशोक जैन समेत कई सोसायटी के लोग उपस्थित थे।
Tags
chaksu