, बच्चों के लिए भी होगा पूरा एक दिन
एक आइना भारत सिरोही
8 मार्च । कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद बढ़ रहे तनाव के बीच आमजन को राहत देने और कला व कलाकार को सम्बल देने के उद्देश्य से राजस्थान के जोधपुर संभाग के सिरोही जिले के छोटे से गांव में
डेजर्ट एज ग्लोबल फ़िल्म फेस्टीवल होने जा रहा है, जिसमें की हिंदुस्तान के अलावा विश्व के अलग अलग तकरिबन एक दर्जन से अधिक देशों की चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। आज 8 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित होने वाले इस अंतररास्ट्रीय स्तर के ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल में एक पूरा दिन बच्चों के लिए समर्पित किया गया है, जिसमें ग्रामीण बच्चों को अन्य देशों में कोरोना काल मे बिताए समय को जानने समझने को भी मिलेगा। डेजर्ट एज ग्लोबल फ़िल्म फेस्टीवल की शुरुआत
आज रात्रि "दुर्गा'ज लॉक डाउन" फ़िल्म से होगी।
शहर की भागदौड़ और भीड़ के शोरगुल के साथ तनावपूर्व जीवन से दूर अरावली की पहाड़ियों से घिरा
राजस्थान के सिरोही और पाली जिले की सीमा पर बसे गांव अन्दोर में दूसरा डेजर्ट एज ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल
होने जा रहा है। कोरोना के प्रभाव और लोकडाउन के बाद 8 मार्च से होने वाले इस फेस्टिवल में चार दिनों तक हिंदुस्तान के अलावा पश्चिमी देशों की कोरोना काल के समय बनी और उससे जुड़ी आम जनजीवन से जुड़ी फिल्मों के साथ अन्य फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। स्थानीय को -ऑर्डिनेटर वागाराम और फ़िल्म फेस्टिवल की क्यूरेटर कनाडा की मोनिक रोमिकों के अनुसार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही सभी तैयारियां पूरी का चुकी है । चार दिनों के इस फेस्टिवल में अलग अलग सत्रों में तकरिबन 60 विभिन्न प्रकार की फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा।कोविड को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल रूप में भी पार्टिसिपेंट को शो के लिंक उपलब्ध करवाए जाएंगे।
डेजर्ट एज से जुड़े कार्यक्रम संयोजक वागाराम चौधरी ने बताया कि इस फ़िल्म समारोह में सांयकालीन सत्रों में इंडोर और आउट डोर पैटर्न पर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फ़िल्म चयन की प्रकिया के तहत द फार्म स्टूडियो,केनेडियन हिंज़ आर्ट , कामण आर्ट फाउंडेशन , फार्म कलेक्टिव, ओल्ड मोंक,लालटेन फ़िल्म और समृद्ध भारत के प्रतिनिधियों के द्वारा आमंत्रित फिल्मों से शार्ट लिस्टेड कर 12 देशों की तकरीबन 60 फिल्मों का चयन किया गया है।
बच्चों के लिए भी है एक पूरा दिन
फिल्म फेस्टिवल में बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए एक पूरा दिन उनको समर्पित किया गया है।9 फरवरी को कार्यक्रम में बच्चों से जुड़ी और उनको प्रोत्साहित करने वाली फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही फ़िल्म निर्माण से जुड़ी बारीकियों को बताने के लिए एक वर्कशॉप और टॉक शो भी होगा। जिसमें कि ग्रामीण अंचल के बच्चों को भी फ़िल्म बारीकियों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।
इन देशों की फिल्में दिखाई जाएगी
सिरोही के अन्दोर में चार दिनों के होने वाले इस फेस्टिवल में भारत के अलावा कनाडा ,पोलैंड, ईरान,अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया,यू के,कोरिया,न्यूजीलैंड, स्पेन,फ्रांस, फिलीपींस, थाईलैंड और नेपाल देशों की फिल्में प्रदर्शित होगी।
Tags
sirohi