गश्त के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार
एक आईना भारत
चाकसू :- चाकसू में गुरुवार को पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण हरेंद्र महावर आईपीएस ने बताया कि जयपुर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने में इस प्रकार की वारदातें करने वाले अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही थी वहीं अपराधियों के बारे में पता लगा के चोरी की संपत्ति बरामद करने के लिए अवनीश शर्मा जयपुर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण अर्जुन राम सहायक पुलिस उपायुक्त चाकसू जयपुर दक्षिण के निर्देशन में चाकसू थाना अधिकारी बलवीर सिंह कस्वा के नेतृत्व में रामचंद्र सहायक उप निरीक्षक, राजेंद्र कुमार कानि, बाबूलाल कानि की टीम गठित की गई। वहीं टीम गठित के दौरान 11 मार्च को गश्त के दौरान निगरानी रखते हुए मुलजिम सत्यनारायण पुत्र राधामोहन जाति ब्राह्मण 30 वर्षीय निवासी मकान नंबर 184 गोमती कॉलोनी करौली थाना करौली जिला पुलिस को गुमराह करने के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर से चोरी की बाइक चला रहा था।
वहीं जिसके इंजन नंबर व चैचिस नंबरों के आधार पर जानकारी ली गई तो टीवीएस अपाची बाइक थाना मानसरोवर चोरी होना पाया गया था मुलजिम द्वारा करीब एक लाख 10 हजार की कीमत वाली बाइक को चोरी होने के कारण लालच बस 3- 4 दिन पूर्व ही मात्र 5000 हजार में खरीदा गया था। जिसे निगरानी के दौरान पुलिस ने बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया वहीं पुलिस द्वारा बाइक बेचने वाले व्यक्तियों की जानकारी के प्रयास किए जा रहे हैं ।
Tags
chaksu