प्रयास एक कोशिश संस्था ने महिलाओं को किया सम्मानित
जयपुर
जयपुर(निस):-जयपुर की प्रयास एक कोशिश संस्था ने समाजसेवी महिलाओ के साथ मिलकर महिला दिवस मनाया इस कार्यक्रम में जयपुर ग्रेटर के वार्ड न सात की वर्तमान पार्षद संतोष अग्रवाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम में प्रयास एक कोशिश की संस्थापक पुष्पा राठोर को पीपल डवलपमेंट एंड ग्रोथ ओर्गनायज़ेशन की तरफ़ से कोविड काल में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कोविड योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में प्रयास एक कोशिश की तरफ़ से ग्रामीण व कच्ची बस्ती कि महिलाओं को एक हज़ार सेनेटाइजर नेपकिंस वितरित किये गये।
Tags
Jaipur