जिले में पांच स्थानों पर आज होगा कोविड टीकाकरण





एक आईना भारत
पाली सिटी


जिले में पांच स्थानों पर आज होगा कोविड टीकाकरण

-------------------------------------

जिला अस्पताल सहित 5 जगहों पर आज   लगेंगे टीके
-------------------------------------

 मार्च। पाली सिटी जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज पांच स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। हालांकि आज गुरुवार को जिले में एमसीएचएन डे का आयोजन किया जाएगा। इसलिए कोविड वैक्सीनेशन के 5 सत्र ही आयोजित किए जा रहे है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि आज गुरुवार 18 मार्च जिले में 5 सेशन साइट पर तृतीय चरण की प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज से वंचित रह गए हैल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही सेशन साइट पर 60 साल से अधिक और 45 से 59 साल तक सूचीबद्ध गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों का टीकाकरण भी किया जाएगा।  
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि इस अभियान के तहत 18 मार्च को बाली ब्लाॅक में 1, रानी ब्लाॅक में 1, सोजत शहरी क्षेत्र में 1 तथा पाली अरबन एरिये में 2 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे। 
उन्होंने बताया कि पाली जिले के बाली ब्लाॅक में हुलसी बाई स्कूल बाली, रानी ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी, सोजत शहर में उप जिला अस्पताल, पाली शहर के राजकीय बॉगड चिकित्सालय पाली स्थित सखी सेन्टर के पास व संचेती धर्मशाला पाली में कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा। डॉ मिर्धा ने बताया कि जिले में गुरुवार को होने वाले एमसीएचएन डे में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कोविड वैक्सीनेशन में अधिक से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाने के बारे में आमजन को प्रेरित करने के लिए चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।
और नया पुराने