एक आईना भारत
शहीद हरदेवराम की पुण्यतिथि पर रक्त दान शिविर आयोजित
कुचामन सिटी/
। करणपुरा में शहीद हरदेवराम भींचर की स्मृति में ग्रामवासियों और आपणी मानवता सेवा संस्थान के सँयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल करणपुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया साथ मे शहीद सम्मान और वीरांगना संम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण किया गया शहीद हरदेव जी भींचर के भाई रुघुनाथ जी भींचर ने बताया कि कार्यक्रम में आसपास को समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच ओर जनप्रतिनिधि ओर करणपुरा ग्राम के समस्त ग्राम वासी उपस्थिति रहे। रक्तदान शिविर में 375 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ कार्यक्रम में शहीद की याद में वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। आपणी मानवता सेवा संस्थान ओर समस्त ग्रामवासियों ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags
Kuchaman