चाकसू कस्बे में कारवाई के दौरान 8 दुकानों को किया सीज

चाकसू कस्बे में कारवाई के दौरान  8 दुकानों को किया सीज

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू कस्बे में कोविड-19 के खिलाफ चलाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़े के तहत चाकसू कस्बे में चोरी-छिपे दुकानदार दुकानों को खोलकर माल बेच रहे है सुचना पर तुरंत सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर चाकसू तहसीलदार अजीत कुमार बुंदेला, नायब तहसीलदार सुनीता सांखला एवं रीडर सीताराम मीणा, पटवारी सुरेश चौधरी, भवानी शंकर, मोहल लाल, मदन चौधरी, कुलदीप, रामनिवास, टीम के द्वारा चाकसू कस्बे का लगातार निरीक्षण करते हुए गुरुवार को बिना अनुमति के दुकानें खोलने पर 8 दुकानों को सीज किया, वही साथ ही 13800 रुपए का मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंस का प्रयोग नहीं करने पर जुर्माना वसूल कर राजकोष में जमा कराया, 30 लोगों के चालान भी काटे गए। इस मौके पर चाकसू तहसीलदार अजीत कुमार बुंदेला ने कोविड-19 की गाइडलाइन पालना नहीं करने के दौरान कार्रवाई की, व्यापारीयों ने मुख्य बाजार में चोरी छुपे दुकान खोलकर गाहकों से मनमर्जी के भावों में सामान बेच रहे थे।
और नया पुराने