कोरोना से जंग जितना है तो सकारात्मक सोचे-विक्रमसिह पचानवा

कोरोना से जंग जितना है तो सकारात्मक सोचे-विक्रमसिह पचानवा

एक आईना भारत 

 इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि हारा वहीं है जो कि विकट परिस्थितियों में घबरा गया ,जिसे नकारात्मकता ने घेर लिया
दोस्तो इस वैश्विक महामारी के विकट परिस्थितियों में धैर्य से काम ले कर अपना और अपनों का मनोबल बनाए रखें जल्द ही यह बुरा दौर गुजर जाएगा और आप फिर से अपनी समान्य जिंदगी जी पाएंगे,
सकारात्मक सोचे व आप अपने मन पसंद की किताबे पढे 
दोस्तो यह लॉकडॉउन अपने परिवार के साथ आपको क्वालिटी टाइम बिताने के लिए हैं इस समय का सही उपयोग करें,
अपने परिवार वालों से मोटिवेशनल बाते करे,योग करे देशी घरेलू नुस्खों जैसे काढ़ा ,भाप लेना,गरम पानी,गरम भोजन आदि का सेवन करे
आप घबराए नही बिल्कुल बेवजह घर से बाहर न निकलें आवश्यक हो तो मास्क पहन कर सेशल डिस्टैस कि पालना कर दो गज कि दुरी बनाकर रखे , नकारात्मक विचारो के साथ नकारात्मक खबरों से भी दूर रहे,
यकीन मानिए हम जरूर कोरोना से जंग जीतेंगे मुझे उम्मीद है हम सब लॉकडाउन के इस समय में सकारात्मक सोच के साथ अपना और अपनों का खयाल रखेंगे।
और नया पुराने