कवराड़ा जीएसएस से जुड़े सभी गांवों में आज चार घंटा विधुत सप्लाई बाधित रहेगी
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर सहायक अभियन्ता कार्यालय के अधिन 33kv कवराडा फीडर पर विधुत लाइनों के रखरखाव कार्य हेतु आज शुक्रवार को सुबह 8 बजे से 12बजे तक विधुत सप्लाई बाधित रहेगी यह जानकारी चांन्द्राई कनिष्ठ अभियन्ता वर्षायादव ने दी ओर बताया कि आज शुक्रवार को जिस कारण कवराडा जीएसएस से संबंधित जुड़े सभी गांव कवराडा, मानपुरा, नारावणा, मुलेवा, रुड़माल की ढाणी, वलदरा, केराल, रोडला, कवलां, भूती, गुड़ा इंद्रपुरा, चवरड़ा, सुगालिया सिंधलान में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Tags
ummedpur