मजदूर दिवस पर बेदाना गांव के नरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों को श्रमिक हितों की विस्तार से दी जानकारी
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
आहोर पंचायत समिति के उम्मेदपुर ग्रामपंचायत के बेदाना गांव में नरेगा कार्य स्थल पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के अध्यक्ष व जिला एवं सैशन न्यायाधीश सिया रघुनाथदान और सचिव व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार मजदूर दिवस को लेकर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति आहोर के विधिक सेवा पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने बताया कि मजदूर दिवस पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम हुआ जिसमें एक मई को मनाएं जाने वाले राष्ट्रीय मजदूर दिवस के बारे में महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्य करने वाले नरेगा श्रमिकों को श्रमिक हितों के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। तथा भवन निर्माण, हिताधिकारी पंजीयन, श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना, शुभ शक्ति योजना में पंजीकृत करवाने की विधि के बारे तथा पंजीकृत हिताधिकारी की बालिग बेटियों को उधमिता से सशक्त एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि और मजदूर के सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने पर श्रमिक हिताधिकारी पंजीयन करवाकर आनलाईन डायरी बनवाने पर ही ये सुविधाएं व सहायता मजदूरों को मिल सकती है वहीं महिला हिताधिकारी को प्रसूति सहायता की जानकारी भी दी वहीं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, नालसा व रालसा , लोक अदालत के बारे में, जानकारी दी गई इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता लालाराम बाराडां, मेट सुशीला , ईश्वर सिंह, सोहन सिंह व श्रमिक मौजूद रहे हैं
Tags
ummedpur