रामसीन में युवाओं ने उत्साह से लगवाई वैक्सीन 110 लोगों को लगी वैक्सीन




रामसीन में युवाओं ने उत्साह से लगवाई वैक्सीन 110 लोगों को लगी वैक्सीन 



मोदरान/रामसीन 
रामसीन में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसीन 18 से 44 वर्ष तक के 110 लोगो के टीकाकरण किए गए । 
कोराना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच उसे मात देने के लिए टीकाकरण अभियान में युवाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु आए युवाओं एवं मातृशक्ति की भीड़ नजर आई।

इस अवसर पर डाक्टर कैलाश ,डाक्टर राजेन्द्र गौड़,मोनिका सिंह एएनएम,योगेश एलटी,सत्यवीर ,भूराराम जीं,भाविक ठाकुर,व पत्रकार धनराज सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों से कहा कि सभी युवाओं को कोविड वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है हमे कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए हमें सुरक्षित होना अति आवश्यक है।

कोरोना की तीसरी लहर बहुत ही भयंकर बताई जा रही है,जिसें हमे डरना नही है बल्कि हमे डट कर सामना करना हैं,एव सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook